पाकिस्तानी सेना के जवानों पर खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, कैप्टन सहित 12 की मौत, कुछ को बंधक बनाया
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर है। यह हमला पाकिस्तान की सेना पर हुआ है। जिसमें पाकिस्तानी सेना के एक कैप्टन सहित 12 जवान मारे गए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि आतंकी कुछ जवानों को बंधक बनाने में भी कामयाब रहे हैं। हमले के पीछे तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
यह हमला पाकिस्तानी सेना द्वारा चलाए जा रहे एक अभियान के दौरान किया गया। पाकिस्तान की सेना खुर्रम इलाके में टीटीपी पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ ही अभियान चला रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर हमला बोला। सेना के कैप्टन अब्दुल बासित के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान हंगू में हमला हो गया। साथ ही सामने आ रहा है कि आतंकियों ने छह टेलीकॉम ऑपरेटर्स को बंधक बनाया गया है।
बता दें कि पाकिस्तान मे टीटीपी सेना के खिलाफ कई हमले कर चुका है। सबसे बड़ा हमला पेशावर में 16 दिसंबर 2014 को आर्मी स्कूल में किया गया था। उस वक्त करीब दो सौ बच्चे हमले में मारे गए थे। यह आतंकी संगठन दिसंबर 2007 में अस्तित्व में आया था। उस वक्त 13 आतंकी संगठनों ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी। टीटीपी का मकसद पाकिस्तान में शरिया पर आधारित कट्टरपंथी कानून को लागू करना है।