पाकिस्तान: इमरान खान ने नान-रोटी सस्ती करने के दिए आदेश, तंदूरवालों को गैस सिलिंडर के दाम में छूट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में नान और रोटी की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जनता के असंतोष के बीच इमरान ने नान और रोटी की बढ़ी कीमतों को उसकी मूल दरों पर लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया है।
पाकिस्तान में इस समय नान की कीमत 12 से 15 रुपये के बीच है, जबकि रोटी 10 से 12 रुपये में मिल रही है। इसका कारण देश में बढ़ रही महंगाई है, जिसके चलते आटा और रसोई गैस महंगी हो गई है। सरकार की योजना है कि विशेष योजना के तहत तंदूरवालों को गैस सिलेंडर और आटा उपलब्ध कराया जाए। ताकि नान की कीमत 8 से 10 रुपये और रोटी 7 से आठ रुपये के बीच मिल सके, जो इनके पुराने दाम थे।
सूचना मामलों पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक डॉ. फिरदौस अशिक अवान ने कहा, लोगों की नाराजगी व परेशानी को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री इमरान की अध्यक्षता में संघीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को पूरे देश में नान और रोटी की कीमतों को कम करने का फैसला लिया।