पाकिस्तान: इमरान सरकार करेगी फेयरनेस क्रीम के 56 ब्रांड पर कार्रवाई, बताई ये वजह
पाकिस्तान ने फेयरनेस क्रीम के 56 ब्रांड पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। देश के जलवायु परिवर्तन मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियों पर रोक लगाने की घोषणा की। जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर ने कहा कि सस्ते फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करने से लोगों की त्वचा को नुकसान होता है।
वजीर ने कहा कि उनका मंत्रालय फेयरनेस क्रीम बनाने और बेचने वाली कंपनियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले पदार्थों का परीक्षण और विश्लेषण कर रही है। इसके तहत फेयरनेस क्रीम के 59 स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के नमूनों को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया था।
उन्होंने आगे कहा कि इनमें से केवल तीन ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सही पाए गए। बाकी के 56 ब्रांड्स की फेयरनेस क्रीमों में पारे की मात्रा खतरनाक मात्रा में पाई गई। पाक मीडिया के मुताबिक, 31 दिसंबर तक इसके संबंध में कानून बनाया जाएगा। तब तक ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।