पाकिस्तान और चीन के जेएफ-17 थंडर से बेहतर है भारत में बना तेजस लड़ाकू विमान

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत के पास जो देश में बना एलसीए तेजस लड़ाकू विमान है वह प्रदर्शन के मामले में पाकिस्तान और चीन के संयुक्त उद्यम जेएफ-17 थंडर से बेहतर है। उन्होंने कहा कि मिग -21 भी अन्य विमानों के मुकाबले कहीं अधिक बेहतर है।
रक्षीमंत्री ने अपने फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर राजनीतिक अनिच्छा और उदासीनता को दूर करने में सक्षम नहीं होने के लिए यूपीए सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार भारतीय वायु सेना को ऐसे ही छोड़ दिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तरीय फाइटर जेट के अधिग्रहण और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि राफेल विमान ने सेवा प्राप्त करने के अलावा, सरकार ने एलसीए परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। इन प्रयासों ने एलसीए तेजस एमके I के लिए अंतिम परिचालन मंजूरी (एफओसी) के रूप में फल दिया है, इस हफ्ते की शुरुआत में एयरो इंडिया 2019 में औपचारिक रूप से घोषणा की गई थी, जो भारत के स्वदेशी रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण व मील का पत्थर है।