अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान का अमेरिकी सुरक्षा एजेंटों पर कार्रवाई का आदेश

pamइस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान सरकार ने खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान में तैनात अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ‘ब्लैकवाटर’ के सदस्यों को चिंतित कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पाकिस्तानी समाचार चैनल में प्रसारित एक रपट के अनुसार  पाकिस्तान सरकार ने ब्लैकवाटर के सुरक्षा एजेंटों के पाकिस्तान में होने की रपट आने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक सप्ताह की समय-सीमा दी है। रपट में पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी ‘आईएसआई’ के हवाले से कहा गया है कि ब्लैकवाटर के एजेंट अभी भी पाकिस्तान में तैनात हैं। पाकिस्तान में चरमपंथी संगठन हक्कानी गुट के वरिष्ठ नेता नसीरुद्दीन हक्कानी की 1० नवंबर को हुई हत्या में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का हाथ बताया जा रहा है। नसीरुद्दीन हक्कानी  हक्कानी गुट के नेता जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा था  जिसे इस्लामाबाद में मार गिराया गया था। नसीरूद्दीन हक्कानी  हक्कानी गुट के लिए धन  हथियार  उपकरण जुटाने एवं राजनीतिक संपर्क स्थापित करने का काम करता था। इससे पहले 2००9 में पाकिस्तान की पूर्ववर्ती सरकार ने पाकिस्तान में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी की मौजूदगी से इनकार किया था।

Related Articles

Back to top button