अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान की धमकी, कहा उकसाया तो देंगे करारा जवाब
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सेना ने भारत पर नियंत्रण रेखा और कार्यकारी सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भारत की उकसावे की कार्रवाई का माकूल जवाब देगी। नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी सेना की तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान सेना प्रमुख रहील शरीफ ने साफ किया कि सीमा पर उभरने वाले किसी भी तरह के खतरे के निपटने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है और ऐसे किसी हमले का माकूल जवाब दिया जायेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी भारतीय सेना पर दोनों देशों के बीच कार्यकारी सीमा पर पुख्लियान-अखनूर सेक्टर में बेवजह गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने बताया कि नियंत्रण रेखा और कार्यकारी सीमा पर भारतीय सेना द्वारा बिना किसी उकसावे की कार्रवाई पर भारत से कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।