पाकिस्तान के पीएम को भारत ने मारा जोरदार तमाचा, बहुत कर लिया गुमराह, अब कार्रवाई कीजिए
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस तरह से सामने आने पर कोई आश्चर्य नहीं है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारतीय सुरक्षा बलों पर पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले को आतंकी घटना के रूप में नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने न तो इस आत्मघाती हमले की निंदा या भत्र्सना की और न ही इस हमले में शहीद हुए भारतीय सुरक्षा बलों के परिवार के प्रति कोई संवेदना प्रकट की। उल्टे वह इस आत्मघाती हमले को लेकर भारत से जांच करने की बात करके पाकिस्तान के लोगों का हाथ होने का सबूत मांग रहे हैं।
रवीश कुमार ने कहा कि इससे बड़ा सबूत क्या होगा कि पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने खुद इसकी जिम्मेदारी ले ली है। जैश-ए-मोहम्मद के हमले को अंजाम देने वाले आतंकी ने खुद वीडियो जारी करके सच बताया है।
रवीश कुमार ने कहा कि यह पूरी दुनिया जानती है। यह कोई छिपा हुआ तथ्य नहीं है कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है। वह पाकिस्तान में रहकर भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को संचालित करता है।