पाकिस्तान के पूर्व पीएम शरीफ नवाज और बेटी मरियम पर लगा प्रतिबंध
पाकिस्तान के पर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम देश में आने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। उनकी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अनुरोध पर नवाज और उनकी बेटी मरियम का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डाल दिया गया है। मतलब अब वह देश में आ तो सकेंगे लेकिन बाहर नहीं जा सकेंगे।
बता दें कि कोर्ट के 10 साल की सजा सुनाने के बाद शरीफ ने कहा था कि वह 13 जुलाई को पाकिस्तान लौटेंगे। इस समय वह अपनी बेटी मरियम के साथ लंदन में हैं। जहां वह अपनी पत्नी बेगम कुलसुम नवाज का कैंसर का इलाज करा रहे हैं। वह 15 जून से लंदन में ही हैं।
इससे पहले पाक के एक वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को कहा कि शरीफ और उनकी बेटी मरयम को पाकिस्तान में पहुंचते ही हवाईअड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दरअसल भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को अदालत ने सजा सुनाई है। शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मरयम ने रविवार शाम को मीडिया से कहा था कि वह शुक्रवार को शाम के 6:15 बजे इत्तेहाद एयरवेज की उड़ान संख्या ईवाई-243 से लाहौर हवाईअड्डे पर उतरेंगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री अली जफर ने कहा कि सरकार जवाबदेही अदालत के फैसले को पूरी तरह से लागू करेगी।
नवाज शरीफ और मरयम नवाज को लाहौर हवाईअड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां अदालत के फैसले को लागू करने के लिए नवाज और मरयम को गिरफ्तार करेंगी।
इस बीच राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने कहा कि नवाज और मरयम के 13 जुलाई को शाम के 6:15 बजे वापस लौटने की घोषणा पर हमने पंजाब सरकार को पत्र लिखा है कि वे एयरपोर्ट से उनकी गिरफ्तारी में नैब की सहायता करें।