अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की हालत नाजुक


रावलपिंडी : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत बिगड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी किडनी फेल होने की कगार पर हैं और मेडिकल बोर्ड ने उन्हें तुरंत रावलपिंडी जेल से हॉस्पिटल में शिफ्ट किए जाने को कहा है। पाक मीडिया के मुताबिक, शरीफ के खून में यूरिया की मात्रा खतरे के स्तर तक बढ़ गई है, उनके दिल की धड़कनें अनियमित हैं और वह डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं| दुनियाँ के किसी भी कोनो में जाइये अधिकतर राजनीतिग्य यही हतकॅंडा अपनाते हें. और लोग उनके स्वास्थ की कामना करते हें| खबरों के मुताबिक, जेल में मौजूद हॉस्पिटल में ऐसी सुविधाएं मौजूद नहीं हैं जिसके जरिए शरीफ को नसों के जरिए फ्लूइड चढ़ाया जा सके। इसलिए उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उनकी तबीयत और बिगड़ जाएगी। इस मामले पर पाकिस्तान की अंतरिम सरकार जल्द फैसला ले सकती है।  

रावलपिंडी इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियॉलजी के चीफ एक्जिक्यूटिव मेजर जनरल (रिटायर्ड) डॉक्टर अजहर महमूद कयानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने जेल में जाकर शरीफ का मेडिकल चेकअप किया और एक डीटेल्ड रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट अब पंजाब के हेल्थ सेक्रटरी को भेज दी गई है। इस रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया है कि शरीफ को तुरंत हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाना चाहिए। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सजा हुई है। इसके अलावा मरियम के पति कैप्टन (रिटायर्ड) सफदर को भी एक साल की सजा हुई है। 2016 में पनामा पेपर केस में नाम आने के बाद नवाज शरीफ को जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। जांच के बाद शरीफ और उनकी बेटी मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाया गया था। पाकिस्तानी ट्राइब्यूनल कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को शरीफ और उनकी बेटी मरियम को दोषी पाया और कैद की सजा सुनाई।

Related Articles

Back to top button