अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के लाहौर में हुए धमाके की जिम्मेदारी तालिबान ने ली

एजेन्सी/  Untitled-1459138289पाकिस्तान के लाहौर में हुए धमाकों की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इस आत्मघाती हमले में तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े एक समूह जमातुल अहरार नाम का व्यक्ति शामिल था। उसने भीड़भाड़ वाले इलाके को चुना।

इस इलाके में इकट्ठा होकर लोग इस्टर का त्योहार मना रहे थे। तभी शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर हुआ। इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 69 लोग मारे गए। समूह ने चारसादा अदालत में हुए विस्फोट सहित पहले भी कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।

उनका कहना है कि वे पंजाब के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर के हत्यारे मुमताज कादरी को दी गयी फांसी का बदला था। लाहौर के जिला समन्वय अधिकारी कैप्टन (रिटायर्ड) मोहम्मद उस्मान ने कहा कि आज के विस्फोट के हमलावर का सिर बरामद कर लिया गया है। विस्फोट स्थल पर बॉल-बेयरिंग भी मिले हें।

Related Articles

Back to top button