पाकिस्तान के सेना प्रमुख जाएंगे अमरीका
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
इस्लामाबाद:पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ अगले सप्ताह पांच दिन के अमरीका दौरे पर जा रहे हैं जहां वह ठप चल रही अफगान शांति प्रक्रिया तथा सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने बताया कि एक वर्ष से भी कम समय में दूसरी बार अमरीका जा रहे सेना प्रमुख विभिन्न मुद्दों को लेकर अमरीकी राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के साथ बैठकेंं करेंगे।
बाजवा ने ट्वीट किया, ‘‘सीआेएएस (सेना प्रमुख) 15 से 20 नवंबर तक अमरीका के दौरे पर रहेंगे। सुरक्षा के विस्तृत मुद्दों पर सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।’’ रक्षा सूत्रों के अनुसार, सेना प्रमुख तालिबान और अफगान सरकार के बीच बातचीत की व्यवस्था कर अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने की कोशिशों के बारे में अमरीकी अधिकारियों को बताएंगे। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘वह अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के प्रयासोंं के संबंध में अमरीकी अधिकारियों को बताएंगे।’’