अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान को अमेरिका की फटकार आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाहों को जल्दी करे खत्म

वॉशिंगटन: हाल में अमेरिका ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आतंकवाद खत्म करने को कहा है, जिसमे अमेरिका ने आतंक पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर पाकिस्तान को फटकारा है. जिसमे शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों ने पाकिस्तान से कहा है कि वह देश में मौजूद आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करे. और अपने इस काम में तेजी लाये. पाकिस्तान के अधिकारियों तक यह संदेश इस हफ्ते पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे सीनेटर जॉन मैक्केन के नेतृत्व में कांग्रेस के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचाया है.

GB रोड के कोठा की लड़की से हुआ प्यार, जल्द करेंगे दोनों शादी

पाकिस्तान को अमेरिका की फटकार आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाहों को जल्दी करे खत्म  आतंकवाद पर अपने रवैये को बदलने को लेकर शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों ने कहा है कि आतंकवाद को खत्म करने में तेजी लाये. प्रतिनिधिमंडल में शामिल डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वारेन ने इस बारे में ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने यह बात कही है.

नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह का सरगना हरियाणा में गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को लेकर सकारात्मक कदम उठाए हैं, लेकिन हमने पाकिस्तानी नेताओं से कहा कि उन्हें क्षेत्र में मौजूद आतंकी समूहों और सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म करने के लिए और प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने लिखा, मैंने पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख जनरल बाजवा से मुलाकात कर उनसे चर्चा की और कहा कि क्षेत्र में आतंक निरोध में पाकिस्तान को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. 

 

Related Articles

Back to top button