फीचर्डराजनीति

पाकिस्तान को जवाब देने के लिए राजनाथ उठा सकते हैं ये कदम

rajnath-singhनई दिल्ली(5 अक्टूबर): सरकार पाक से सटी 2,300 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर सकती है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस सिलसिले में 7 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के गृह मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक राजस्थान के जैसलमेर में होनी है।

– राजनाथ सिंह सीमा पर हालात का जायजा लेने के लिए वहां का दौरा कर रहे हैं। इस बैठक में सीमा सील करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

– एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सीमा सील किए जाने का मतलब यह होगा कि सामान, यातायात और लोगों की आवाजाही सिर्फ एक या दो तयशुदा चेक-पॉइंट्स के जरिये होगी। इन चौकियों पर भारतीय सीमा में घुसने से पहले कागजातों की जांच करने और बाकी संबंधित काम पूरे किए जाएंगे। पंजाब में मौजूद वाघा-अटारी चेक पोस्ट दोनों देशों के बीच मुख्य प्रवेश-निकासी केंद्र है।

– गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, उरी में भारतीय सेना के शिविर पर हुए हमले और इसके बाद भारत की तरफ से PoK में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया जा सकता है।

– जैसलमेर में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और गुजरात के CM विजय रूपानी भी हिस्सा ले सकते हैं। दरअसल, दोनों अपने-अपने राज्यों में गृह मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और गुजरात के मुख्यमंत्री अपने किसी सहयोगी भी को इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए भेज सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button