अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान को ड्रोन विमान देगा अमरीका

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
droneइस्लामाबाद :अमरीका ने पाकिस्तान को कम दूरी वाले, हथियार रहित, मानव रहित विमानों (यू.ए.वी.) की आपूर्ति की मंजूरी दे दी है।जानकारी के मुताबिक स्कैन ईगल सिस्टम आतंकवाद के खिलाफ देश को खुफिया, टोही व निगरानी क्षमता में सहयोग करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी सैन्य बिक्री (एफ.एम.एस.) कार्यक्रम के तहत हार्डवेयर और प्रौद्योगिकी के आंकड़े पाकिस्तान को अगस्त 2016 तक दे दिए जाएंगे। पाकिस्तान को यह प्रणाली 1.052 करोड़ डालर के समझौते के तहत मिली है।

Related Articles

Back to top button