अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाकिस्तान को पर्रिकर ने दिया करारा जवाब

manohar-parikar_इस्लामाबाद : म्यांमार अभियान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि जिन लोगों को भारत के नए रुख से डर है, उन्होंने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। गौरतबल है कि पाकिस्तान ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि भारत को इस्लामाबाद के बारे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए और पाकिस्तान म्यांमार नहीं है। भारतीय सेना ने मंगलवार को म्यांमार में घुसकर कई आतंकवादियों को मार गिराया था। यह कार्रवाई उन आतंकियों के खिलाफ की गई थी, जिन्होंने 4 जून को मणिपुर में भारत के 18 जवानों की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय से जुड़े मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने भारत को चेतावनी के लहजे में कहा कि हम म्यांमार नहीं हैं, क्या आपको हमारी सैन्य शक्ति का एहसास नहीं है? पाकिस्तान एक न्यूक्लियर नेशन है, इस कारण भारत को दिन में सपने देखना बंद कर देना चाहिए।
पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा, पाकिस्तानी सुरक्षा बल विदेशी हमलों का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं। भारतीय नेताओं को दिन में सपने देखने बंद कर देना चाहिए। खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय नेताओं के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के तहत ढाका में कहा था कि बांग्लादेश की स्थापना हर भारतीय का सपना था। इसलिए भारतीय सेना ने मुक्तिवाहिनी के साथ मिल कर लड़ाई लड़ी थी, जिससे नए राष्ट्र का निर्माण हुआ। खान ने कहा, भारतीय डिजाइन अतीत में कामयाब हो सकता था, मगर भविष्य में ऐसा नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button