पाकिस्तान को सब्जी सप्लाई बन्द की
अहमदाबाद : भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण गुजरात के सब्जी व्यापारियों ने पाकिस्तान को सब्जियां भेजनी बंद कर दी है. जिनमें खासतौर से टमाटर और मिर्च शामिल हैं. इस कारण गुजरात के किसानों और सब्जी व्यापारियों को हर दिन करीब 3 करोड़ का नुकसान हो रहा है.
इस बारे में अहमदाबाद जनरल कमीशन एजेंट एसोसिएशन के महासचिव अहमद पटेल ने कहा कि रोज गुजरात से 10 टन सब्जियों के साथ 50 ट्रक पाकिस्तान जाते थे जिसमें टमाटर और मिर्च को वाघा बॉर्डर से भेजा जाता था. उस पर हमने रोक लगा दी है.
पटेल ने यह भी कहा कि 1997 के बाद ये पहला मौका है जब गुजरात के व्यापारियों ने पाकिस्तान में प्रमुख सब्जियां भेजनी बंद की है. हम तब तक पाकिस्तान में सब्जियां नहीं भेजेंगे जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हो जाते. पाकिस्तान को सब्जियों की सप्लाई बन्द होने से निश्चित ही वहां मांग तो बढ़ेगी लेकिन पूर्ति नहीं होने से कीमतें जरूर आसमान छूने लगेंगी.