स्पोर्ट्स
पाकिस्तान को हराकर भारत बना एशियाई चैंपियन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/india-1448245110.jpg)
कुआनतान (मलेशिया)। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने हरमनप्रीत सिंह द्वारा पेनाल्टी कार्नर पर किए गए चार गोलों की बदौलत रविवार
को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 6-2 से करारी मात देते हुए आठवां जूनियर एशिया कप खिताब जीत लिया।
![india-1448245110](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/india-1448245110-300x214.jpg)
भारतीय टीम ने अविजित रहते हुए जूनियर एशिया कप के आठवें संस्करण का खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत ने इस मैच में हैट्रिक लगाई। यह इस टूर्नामेंट में उनका दूसरी हैट्रिक है।
हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में कुल 15 गोल किए और टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर उभरे। हरमनप्रीत के अलावा भारत के लिए अरमान कुरैशी ने 44वें और मनप्रीत जूनियर ने 50वें मिनट में गोल किए।
विस्मा बेलिया हॉकी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हरमनप्रीत ने 10वें मिनट में ही भारत का खाता खोल दिया। हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर यह गोल दागा।
पांच मिनट बाद ही हरमनप्रीत ने दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर भुनाते हुए भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी। इस बीच दूसरे क्वार्टर में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद याकूब ने फील्ड गोल के जरिए 28वें मिनट में स्कोर 1-2 कर लिया।
लेकिन हरमनप्रीत जैसे तूफानी अंदाज में खेल रहे हों और मध्यांतर से ठीक पहले 30वें मिनट में गोल कर उन्होंने भारत को मध्यांतर तक 3-1 की बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद भी भारतीय टीम की तेजी वैसी ही बनी रही। अरमान कुरैशी ने 44वें मिनट में फील्ड गोल कर भारत को 4-1 पर पहुंचा दिया।
तीसरे क्वार्टर तक तीन गोलों की बढ़त हासिल कर चुके भारत के लिए चौथे क्वार्टर में मनप्रीत ने 50वें मिनट में और हरमनप्रीत ने 53वें मिनट में अपना चौथा और भारत का छठा गोल कर दिया।
मैच के 68वें मिनट में मोहम्मद दिलबर ने पाकिस्तान के लिए दूसरा गोल किया, हालांकि यह गोल सिर्फ गोल अंतर कम करने वाला साबित हुआ।
मैच के बाद भारतीय टीम नेकोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि बीते महीने पांचवें सुल्तान आफ जोहोर कप के फाइनल में ब्रिटेन से हारने के बाद उनकी टीम यहां खिताब के लिए भूखी थी।
हरेंद्र ने कहा, ”यह एक शानदार फाइनल था। हमारे खिलाडिय़ों नेमैदान में शानदार खेल और संयम दिखाया। बीते महीने पांचवें सुल्तान आफ जोहोर कप के फाइनल में ब्रिटेन से हारने के बाद हमारी टीम यहां खिताब के लिए भूखी थी। हमें र्शकों का भी खूब साथ मिला और ऐसा लगा ही नहीं कि हम भारत से बाहर खेल रहे हैं।”