पाकिस्तान चुनाव में भारत बना बड़ा मुद्दा, इमरान बोले- नवाज के फायदे के लिए सीमा पर बढ़ता है तनाव
यही नहीं उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पाकिस्तान में एक नारा भी लगा रहे हैं। वह चुनाव प्रचार के दौरान कहते हैं कि मोदी का जो यार है वो गद्दार है, गद्दार है। भारत में भी इस ट्वीट के बाद राजनीति गर्मा गयी है। इसके बाद कांग्रेस ने ट्वीट करके पूछा है कि नवाज शरीफ भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। हम जानना चाहते हैं कि उनके अच्छे दोस्त पीएम मोदी अब क्या कहेंगे? इसके जवाब में भाजपा ने भी ट्वीट करके कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि जो बेल पर बाहर है उन्हें जेल जाना होगा।
वहीं दूसरी और नवाज शरीफ और मरियम को रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है। जहां उन्हें सुकून भरी सभी चीजे मुहैया कराई जा रही हैं। उन्हें वीआईपी बैराक में रखा गया है। जहां उन्हें एसी, फ्रीज, टीवी जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। बता दें कि नवाज को भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा हुई है जबकि मरियम को 7 साल की और उनके दामाद को 1 साल की सजा हुई है। नवाज मरियम ने शुक्रवार को लंदन से लौटकर सरेंडर किया है। वह काफी समय से लंदन में थे जहां वह अपनी बीमार पत्नी का कैंसर का इलाज करा रहे थे।