पाकिस्तान चुनाव में मनमानी, महिलाओं ने लगाया आरोप, नहीं डालने दिया वोट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-3-copy-57.png)
लाहौर : प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान पाकिस्तान में महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया। पाकिस्तान में वोटिंग के दौरान आर्मी द्वारा अपने अधिकारों का किस तरह से अधिकारों का दुरुपयोग किया गया, इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब यहां पर कई जगह महिलाओं को वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने दिया, लाहौर में कई जगह वोटर्स ने शिकायत की कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। कई जगह महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें पोलिंग बूथ में ही नहीं जाने दिया गया। महिलाओं से सेना के जवानों ने कहा, बूथ के अंदर कई और महिलाएं हैं, इसलिए वह अंदर नहीं जा सकतीं, दो बूथ होने के बावजूद हमें अंदर नहीं जाने दिया गया।
पाकिस्तान में इस बार के चुनावों में पाकिस्तानी सेना ने जमकर दखलअंदाजी की है, माना जा रहा है कि सेना इस बार इमरान खान की पार्टी को चुनावों में किसी भी तरह जिताना चाहती है, इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी को जेल भेज दिया गया है, वह दोनों इस समय जेल में ही हैं। गौरतलब है कि इन चुनावों में 10.59 करोड़ लोग मतदान के लिए पंजीकृत है, जिनमें 4.7 करोड़ महिलाएं हैं।