दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान जाएंगे। वे वहां कराची में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम के लिये वे अपनी स्वीकृति दे चुके हैं। कार्यक्रम के लिये भारत से कई लोगों को आमंत्रित किया गया है।
अनुपम खेर को नहीं मिला था वीजा
कराची लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों ने केजरीवाल को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने अपनी स्वीकृति दे दी है। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर भी कराची लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होना चाहते थे, लेकिन वीजा ना मिलने के चलते विवाद हो गया था।