पाकिस्तान ने अग्रिम सीमा चौकियों पर दागे मोर्टार
जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में सीमा के समीप अग्रिम सीमा चौकियों को निशाना बनाते हुए कल रात पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे और गोलियां चलाई जिसके बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव व्याप्त है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सांबा कठुआ और जम्मू में सीमा चौकियों पर सीमा पार से स्वचलित हथियार से गोलियां चलाई गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान सांबा जिले में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा एक घुसपैठिया मारा गया। सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हमले का जवाब देते हुए जम कर मोर्चा लिया। दोनों ओर से यह सिलसिला तड़के तक जारी रहा। पाकिस्तानी सेना ने आरएस पुरा सब सेकटर के खारकोटा, खारकल, ए एमके और मंग्राल में सांबा सेकटर के रीगल और राजपुर में तथा निकोवाल सीमा चौकियों को भी निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान गगन ठाकुर और हसदा घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि 14 अकटूबर से पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम कारोज उल्लंघन करके इस ओर गोलियां चला रही है. जिसमें बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं और बच्चे बूढे घायल हो रहे हैं। संघर्ष विराम के उल्लंघन की बढती घटनाओं के मद्देनजर केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए 22 अकटूबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों का दौरा करेंगे।