दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का किया उल्लंघन

पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने सुबह ट्वीट कर भारत पर यह आरोप लगाया। पाक सेना ने दावा किया है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, भारतीय सेना ने पीओके में आतंकियों के कई ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए।

  • पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया है
  • ऐसी खबरें हैं कि भारत ने शक्तिशाली अटैक कर आतंकियों के कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए
  • प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय लड़ाकू विमान वापस लौट गए

नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना के पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं। आज तड़के वायुसेना के मिराज विमानों ने PoK के बालाकोट और चकोटी में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने तबाह किए। इससे पहले पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना ने सीमा का उल्लंघन किया और पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की। पाकिस्तान ने कहा है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया है। जब पाकिस्तानी वायुसेना ने इसके खिलाफ कार्रवाई की तब भारतीय लड़ाकू विमान वापस लौट गए। मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर भारत पर यह आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। 

भारत पर सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले ट्वीट के बाद गफूर ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। उन्होंने आगे लिखा है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा ठीक समय पर प्रभावी जवाब दिया गया। उन्होंने जानकारी दी है कि घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, भारतीय वायुसेना की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है। पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने यूएन को चिट्ठी लिखकर भारत के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका देश शांति चाहता है जबकि भारत युद्ध उन्माद फैला रहा है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button