अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने कहा, अल-कायदा के पांच आतंकी किए गिरफ्तार

पाकिस्तान ने शुक्रवार को दावा किया कि देश के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में छापेमारी के दौरान अल-कायदा के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दावा ऐसे वक्त किया गया है जब पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की काली सूची में जाने का डर सता रहा है। आतंकरोधी विभाग के अधिकारी मुहम्मद इमरान ने बताया कि प्रांत की खुफिया एजेंसी और इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस के सहयोग से छापेमारी को अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी बृहस्पतिवार देर रात की गई। उन्होंने इसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी करार दिया और कहा कि ये लोग बड़े हमले की योजना बना रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि इन में से एक फर्जी दस्तावेज बनाने में माहिर है, जबकि दूसरा डिजिटल मीडिया और पब्लिकेशन का जानकार है। छापेमारी में कई कंप्यूटर, प्रिंटिंग प्रेस, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार, सुसाइड जैकेट और विस्फोटक बरामद किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पांचों शुरू में कराची में थे और हाल में गुजरांवाला आए थे। सभी अल-कायदा के लिए फंड उगाही के काम से भी जुड़े थे।

Related Articles

Back to top button