जम्मू: पाकिस्तानी रेंजरों ने रविवार को एक बार फिर द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। माना जा रहा है कि इस फायरिंग की आड़ में पाकिस्तानी सेना घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिश में है। सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही आगाह किया था कि सीमा पार बड़ी संख्या में आतंकी भारत में घुसने की ताक में है। अधिकारी ने बताया कि, “पाकिस्तानी रेंजरों ने बिना उकसावे के रविवार शाम आर. एस. पुरा सेक्टर के अर्निया इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।” बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।