श्रीनगर: पाक की नापाक हरकत जारी है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दो नापाक साजिश रचने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षबलों की मुस्तैदी से उसके मंसूबों पर पानी फिर गया। एक तरफ सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया तो दूसरी तरफ सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी भी मार गिराए गए।
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। पुलिस ने कहा, “सोपोर मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन अब भी जारी है।”
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद गुरुवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। सुरक्षा बल आतंकवादियों के छिपे हुए स्थान पर पहुंचे तभी वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
दूसरी ओर कनाचक इलाके में एक ड्रोन मार गिराया गया और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।