अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने भारतीय तट रक्षकों के दावे को खारिज किया

pak flagइस्लमाबाद। पाकिस्तान ने भारत के उस दावे को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि भारतीय नौसैनिकों के हाथ पकड़े जाने के भय से पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली नौका के चालक दल के सदस्यों ने अरब सागर में खुद को आग लगा ली और नाव को डुबो दिया। जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता तनसीम असलम ने सिंध प्रांत के केटी बंदर बंदरगाह से किसी भी नौका के समुद्र में उतरने से इंकार किया है। विदेश कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि भारत, पाकिस्तान की छवि खराब करने के लिए ऐसा झूठा प्रचार कर रहा है। भारतीय अधिकारियों ने शुक्रवार को दावा किया था कि गुजरात के तट से दूर विस्फोटकों से भरी पाकिस्तान की एक संदिग्ध नौका में उस वक्त विस्फोट हो गया, जब भारतीय तट रक्षकों ने इसे बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की। एजेंसी

Related Articles

Back to top button