अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने रद्द किया भारत के साथ 4 हजार मेगावाट का बिजली सौदा

bijli_650_102215091713दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली:  पाकिस्तान की भारत से 4,000 मेगावाट बिजली लेने की योजना दोनों देशों के बीच जारी तनाव के कारण रद्द हो गई है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, जल और विद्युत मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम भारत से बिजली आयात कैसे कर सकते हैं, जब भारत में सत्ता में बैठे लोग अत्यधिक पाकिस्तान विरोधी रुख अख्तियार किए हुए हैं.’

पानी और बिजली मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिछले सप्ताह सीनेट में कहा था कि पाकिस्तानी और भारतीय अधिकारियों ने भारत से 500 मेगावाट बिजली का आयात करने की योजना पर अप्रैल 2012 में चर्चा की थी.

अडानी की कंपनी से हो रही थी डील

इन चर्चाओं के दो साल बाद भारत के मेसर्स अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने मामले पर चर्चा करने के लिए अप्रैल 2014 में पाकिस्तान का दौरा किया था.

मंत्री ने कहा कि AEL ने मंत्रालय को एक मसौदा सौंपा था, जिसमें शुरुआत में दो-तीन साल तक 500-800 मेगावाट बिजली निर्यात करने का प्रस्ताव था, और इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,500-4,000 मेगावाट करने की भी बात कही गई थी.

अब इन तीन देशों से बिजली लेगा PAK!

आसिफ ने कहा, ‘लेकिन इस संबंध में आगे कोई प्रगति नहीं हुई.’ पानी और बिजली मंत्री ने सीनेट को ईरान के साथ ही ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान से बिजली आयात करने की योजना के बारे में भी सूचित किया.

 

Related Articles

Back to top button