अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

पाकिस्तान ने हॉकी टूर्नामेंट से बाहर होने का जिम्मेदार भारत को ठहराया

पाकिस्तान ने हॉकी टूर्नामेंट से बाहर होने पर भारत के सिर दोष मढ़ा है।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) द्वारा जूनियर हॉकी विश्व कप से बाहर किए जाने पर पाकिस्तान ने भारत को इसका जिम्मेदार ठहराया है। एफआइएच के मुताबिक, पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने अंतिम समयसीमा तक अपने खिलाड़ियों का यातायात कार्यक्रम नहीं बताया था।

30_11_2016-hockeyलखनऊ में आठ दिसंबर से शुरू होने वाले जूनियर विश्व कप में एफआइएच ने मलेशिया को पाकिस्तान के विकल्प के तौर पर शामिल किया है। एफआइएच ने कहा, ‘इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई करने के बाद भी हिस्सा नहीं ले पाएगी। एफआइएच ने यह फैसला पीएचएफ से बात करके और उनके टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के सभी इंतजामात की पुष्टि करने के बाद ही लिया है। तय समय सीमा के बाद वीजा के लिए अर्जी दी गई और समय सीमा के बाद भी ठहरने की व्यवस्था की पुष्टि नहीं की गई। इसके लिए उन्हें कई बार याद भी दिलाया गया।’

पीएचएफ ने एफआइएच की आलोचना की है और उसके इस कदम को सोची समझी साजिश बताया है। पीएचएफ के सचिव शहबाज अहमद ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने किसी भी काम में देरी नहीं की। खिलाड़ियों को अंतिम तिथि से पहले वीजा न देना भारत की गलती है।’

Related Articles

Back to top button