पाकिस्तान बड़ी चेतावनी: भारत के खिलाफ फर्जी फोटो दिखाना पड़ सकता है भारी
बता दें कि रविवार को मलीहा लोधी ने यूएन में एक लड़की की फोटो दिखाई थी, जिसे कश्मीरी बताकर उसे पैलेट गन का शिकार बताया था। लेकिन जल्द ही पाक का झूठ अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब हो गया। असल में मलीहा ने जिस फोटो को कश्मीरी लड़की का बताया था वो फिलिस्तीनी लड़की की फोटो थी।
मीडिया ने मलीहा की गलत फोटो दिखाए जाने को पाकिस्तान की बौखलाहट माना था। शनिवार रात संयुक्त राष्ट्र सभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जिससे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है।
I will certainly think about the suggestion: UN Secy Gen on action against use of fake photographs like by Pak envoy Maleeha Lodhi pic.twitter.com/Gm8tKBaSuR
— ANI (@ANI) September 27, 2017
इसी बौखलाहट में सुषमा के बाद पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कश्मीर में भारत की बर्बरता को दिखाने के लिए एक फर्जी फोटो का इस्तेमाल किया था। लोधी ने अपनी स्पीच के दौरान एक घायल लड़की की फोटो दिखाई। जिसमें उसके चेहरे पर पैलेट गन की गोलियों के निशान थे। उनका कहना था कि ये भारत का असली चेहरा है।