पाकिस्तान में इस्लामाबाद सर्वाधिक महंगा शहर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को देश का सर्वाधिक महंगा शहर घोषित किया गया है। मीडिया में मंगलवार को आई एक रपट के मुताबिक करांची पाकिस्तान में दूसरा सबसे सस्ता शहर है। महंगाई निगरानी-दिसंबर 2०13 की रिपोर्ट के आधार पर समाचार पत्र डॉन ने कहा है कि करांची देश में दूसरा सबसे सस्ता शहर बन कर उभरा है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक छोटे शहर वेहारी को देश का सबसे सस्ता शहर बताया गया है। करांची की सामान्य महंगाई दर 6.5 फीसदी है जबकि खाद्य महंगाई दर 6.4 फीसदी और गैर खाद्य महंगाई दर 6.5 फीसदी है। वेहारी की साधारण महंगाई दर 5.5 फीसदी है खाद्य महंगाई दर 5.4 फीसदी तथा गैर खाद्य महंगाई दर 5.6 फीसदी है। उधर इस्लामाबाद की साधारण महंगाई दर 15.5 फीसदी है खाद्य महंगाई दर 11.4 फीसदी है और गैर खाद्य महंगाई दर 18.7 फीसदी है जो देश में सबसे अधिक है। सिंध का लरकाना 13.9 फीसदी साधारण महंगाई और 14.3 फीसदी खाद्य महंगाई के साथ दूसरा सबसे महंगा शहर है। पेशावर और क्वेटा भी पाकिस्तान के महंगे शहरों में से हैं। लाहौर कम महंगाई दर वाले शहरों में शामिल है जहां साधारण उपभोक्ता महंगाई दर आठ फीसदी तथा खाद्य महंगाई दर 9.5 फीसदी है।