अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में उतर रहे पर विमान पर चलीं गोलियां

AP-BEBपेशावर। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनखवा प्रांत में शनिवार को रात बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रहे एक विमान पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की। हालांकि विमान और इसमें सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें विमान पर गोलीबारी की सूचना मिली है लेकिन विमान को सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतार लिया गया है तथा इसमें सवार यात्री सलामत है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान पीके, 376 रियाद से आ रहा था। इसी दौरान पेशावर के बाधबेर में हवाई अड्डे के समीप सुलेमान खेल और माशोखेल के बीच अज्ञात बदमाशों ने विमान पर गोलियां चलाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी हैं। पुलिस इन तथ्यों की जांच कर रही है कि विमान पर हमला किया गया है अथवा यह नियमित समारोह के मौको पर गोलियां चलाये जाने की घटना थी। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है तथा सघन अभियान शुरू कर दिया है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button