अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में कादरी समर्थकों की पुलिस से झड़प, 7 की मौत

pak newsलाहौर। कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी मौलवी ताहिर उल कादरी के सरकार विरोधी प्रदर्शन के पहले पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्से में पुलिस के साथ झड़प में मौलवी के सात समर्थक मारे गए और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए तथा सात पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया। सुरक्षा बलों और कादरी के समर्थकों के बीच शुक्रवार को शुरू हुई झड़प शनिवार को भी जारी रही। पुलिस ने सरकार के खिलाफ धार्मिक नेता की आहूत रैली के मद्देनजर लाहौर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया। कादरी ने नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ क्रांति का आह्वान किया है। पाकिस्तान अवामी तहरीक के प्रमुख कादरी ने ऐलान किया था कि उनका समूह 17 जून को मॉडल टाउन में पार्टी मुख्यालय में पुलिस हमले में मारे गए अपने 14 कार्यकर्ताओं के विरोध में कल शहीद दिवस का आयोजन करेगा। कादरी ने कहा है कि वह इंकलाबी मार्च की तारीख की घोषणा कल करेंगे। झड़प तब हुई जब कादरी के समर्थकों ने पुलिस के द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने की कोशिश की।

Related Articles

Back to top button