अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
पाकिस्तान में तालिबान को कार्यालय खोलने दें: इमरान खान
इस्लामाबाद। पूर्व क्रिकेटर तथा पाकिस्तान के तहरीक ए इंसाफ ‘पीटीआई’ के प्रमुख इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तानी तालिबान को देश में कार्यालय स्थापित करने की अनुमति दी जानी चाहिये।श्री खान ने कहाकि यदि नवाज शरीफ सरकार आतंकवादियों से वार्ता करने की इच्छुक है तो उसे एक संधि विराम की घोषणा करनी होगी। उन्होंने इस वार्ता प्रक्रिया को अधिक सशक्त बनाने के लिये अफगानिस्तान के तालिबानियों को कतर में भी अपना कार्यालय स्थापित किये जाने की अनुमति मांगी।
उल्लेखनीय है कि तालिबान की ओर से हाल ही में पेशावर की एक चर्च पर किये गये बम धमाके के बाद पाकिस्तान सरकार और आतंकवादियों के बीच पहले से चल रही शांति वार्ता बाधित हुई है।