पाकिस्तान में नौ हजार संदिग्ध उग्रवादी गिरफ्तार
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी अधिकारियों ने तीन हजार से ज्यादा मौलवियों सहित, कम से कम नौ हजार संदिग्ध उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ शुरू की गई कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है। यह गिरफ्तारियां आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए बने नेशनल एक्शन प्लान का हिस्सा हैं, जो ताबिलान द्वारा पिछले महीने एक स्कूल पर हमला करके 136 छात्रों की हत्या करने के बाद बनाया गया था। पंजाब, खबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद के विभिन्न मदरसों और मस्जिदों से अब तक 3,100 मौलवियों को पकड़ा गया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में पुलिस, रेंजर्स और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी ने देश भर से 3,650 से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को गिरफ्तार किया है। अन्य 490, और 400 संदिग्ध उग्रवादियों को क्रमश: सिंध और बलूचिस्तान से पकड़ा गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने खुफिया संचालकों के साथ मिलकर पंजाब और खबर-पख्तूनख्वा में 9,912 तलाशी अभियान चलाए। आतंकवाद निरोधी कानून 1997 की चौथी सूची के तहत अनुमानित नौ हजार में से तकरीबन 5,510 को नई निगरानी सूची में डाला गया है। अधिकारियों ने कहा कि खबर पख्तूनख्वा से सबसे ज्यादा करीब 6,702 संदिग्ध उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी