अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में वोट मांगने गया उम्मीदवार पहुंचा कूड़े के ढेर पर तो कभी लेटा गटर के अंदर

पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर गहमा गहमी शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। चुनावी गहमा गहमी के बीच वहां अजीबो-गरीब प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में मौजूद हैं जो कभी कूड़े तो कभी गटर में घुस कर फोटो खिंचा कर लोगों को आकर्शित कर रहे हैं। ये प्रत्याशी हैं अयाज मेमन मोतीवाला। अयाज पाकिस्तान के कराची संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। आम आदमी पाकिस्तान पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। अयाज का मुख्य चुनावी मुद्दा है- सफाई।
अयाज अपने मुद्दे के साथ ही लोगों के बीच पहुंच रहे हैं इसलिए प्रचार का तरीका भी अनोखा ढूंढा निकाला है। कभी सीवर में घुसकर, कभी सीवर के बहते पानी में लेटकर, कभी कूड़े के ढेर के बीच बैठकर जनता से वोट मांगते दिखाई दे रहे हैं।
कई बार तो चुनाव प्रचार करते हुए अयाज सड़क पर पड़ा पानी भी पी ले रहे हैं। रविवार को अयाज ने इन अनोखे तरीकों से प्रचार करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया।

इसके बाद तो उनका तरीका सुपरहिट हो गया। यही नहीं वह चाय स्टॉल पर पहुंच कर चाय बनाने से लेकर साइकिल चलाने तक से परहेज नहीं कर रहे हैं। कराची में खासे पॉपुलर हो चके अयाज को वहां के लोग दबंग कहते हैं।सफेद झक्क कुर्ते पजामा और रंगीन गॉगल्स में जनता के बीच पहुंच रहे अयाज काफी मिलनसार है और चुनाव जीतने का कोई भी हथकंडा छोड़ नहीं रहे हैं।
अयाज कहते हैं कि- अपने शहर और देश को साफ बनाने के लिए मैं ये सब कर रहा हूं, ताकि जिम्मेदार लोग ये देखें और शर्मिंदा हों। दरअसल पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होना है। इसमें 20 से 25 सीटों पर आम आदमी पाकिस्तान पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। ये पार्टी 2014 से ही पाकिस्तान में अस्तित्व में आई है।
अयाज मेमन सफाई को प्रमुख मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए गंदगी में रहकर प्रचार कर रहे हैं ।पार्टी का नाम: आम आदमी पाकिस्तान, चुनावी मुद्दा: साफ-सुथरा पाकिस्तान और चुनाव चिन्ह नल की टोटी है।