अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने 35 आतंकियों को मार गिराया

Pakistan-Armyइस्लामाबाद। पाकिस्तानी जेट विमानों और सुरक्षाबलों ने मंगलवार को 35 आतंकियों को मार गिराया। यह घटना अफगानिस्तान से लगी सीमा के पास संघर्षरत कबीलाई इलाके में हुई। जेट विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ताखेल इलाके में विद्रोहियों को निशाना बनाया। यहां पर सेना ने जून के मध्य में आतंकियों के खिलाफ एक सैन्य अभियान शुरू किया था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्रोहियों के ठिकानों पर सटीक हमले में कम से कम 30 आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वाहन और इमारत तबाह हो गए हैं। आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है और इनमें कम से कम दो कमांडर तथा कुछ विदेशी लड़ाके शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसी क्रम में आज खबर कबीलाई क्षेत्र की तिराह घाटी में सेना से मुठभेड़ में पांच और आतंकी मारे गए। खबर क्षेत्र में सेना ने अक्टूबर के शुरूआत में आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी। इस तरह के सैन्य अभियानों में अब तक 1200 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button