पाकिस्तान में 5० से अधिक आतंकवादी ढेर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/06/Pak-army.jpg)
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान की पहाड़ियों में स्थित आतंकवादियों के ठिकानों पर सेना द्वारा रविवार तड़के की गई बमबारी में 5० से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। लेकिन मीडिया रपटों में मृतकों की संख्या 15० बताई गई है। जियो न्यूज के अनुसार पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके में हवाई हमला किया जिसमें कम से कम 5० आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि मरने वालों में आतंकवादी कमांडर अबु अब्दुल रहमान अलमानी और ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट का एक प्रमुख सदस्य विलायत बिन हाशिम के अलावा कई अन्य आतंकवादी शामिल हैं। आईएसपीआर की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह हवाई हमला शनिवार आधी रात के बाद लगभग 1.3० बजे किया गया। हमला दत्ता खेल इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया। बयान में कहा गया है कि विदेशी आतंकवादियों और कराची हवाईअड्डे के हमले में शामिल रहे स्थानीय आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में पुष्ट जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने ठिकानों को और एक शस्त्रागर को निशाना बनाया।