अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में IS के लिए पैसे और पत्नियों की व्यवस्था कराने वाली महिला गिरोह का भंडाभोड़
कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आतंकवाद निरोधक पुलिस ने एक हफ्ते में छह महिलाओं को हिरासत में लिया है। इन महिलाओं के बारे में माना जा रहा है कि वे आईएसआईएस के आतंकवादियों के लिए पत्नियों और पैसों की व्यवस्था करने वाली महिलाओं के एक प्रभावशाली नेटवर्क का हिस्सा हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उमर खताब ने कहा कि नेटवर्क की संदिग्ध गतिविधियों का पता उस समय चला जब उन्होंने मई में एक यात्री बस में 45 इस्माइली शिया मुस्लिमों की हत्या में मददगार दो अमीर व्यक्तियों की पत्नियों को हिरासत में लिया। आतंकवादियों के इसी समूह ने इस साल यहां मानवाधिकार कार्यकर्ता सबीन महमूद को निशाना बनाकर उनकी हत्या की थी।
खताब ने कहा, ‘इन महिलाओं के पास से जब्त लैपटाप, हार्ड डिस्क, दस्तावेज और यूएसबी स्टिक्स से प्राप्त जानकारी ने हमें हैरान कर दिया।’