अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान हमलों के खिलाफ प्रतिक्रिया करेगा: रक्षा मंत्री

pakeइस्लामाबाद (एजेंसी)। उत्तरी वजीरिस्तान में 33 तालिबान आतंकियो को मार गिराए जाने के एक दिन बाद आज पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सुरक्षा बलों के पास विदेशी आतंकवादियों द्वारा किए हमलों का जवाब देने का अधिकार है। आसिफ ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों में कायराना हमले किए जिनमें कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। ऐसे में सुरक्षा बलों को यह हक बनता है कि वे इन हमलों का जवाब दें।  उन्होंने कहा  हम अपनी रक्षा करने के अधिकार को नहीं छोड़ने वाले हैं। उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में बुधवार रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 33 आतंकी मारे गए। इनमें कुछ उज्बेक भी थे।

Related Articles

Back to top button