पाकिस्तान दौरे पर रवाना हुई सुषमा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में सहायता के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आज शाम इस्लामाबाद रवाना हो गईं, जहां कल उनकी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार स्वराज शाम साढ़े चार बजे इस्लामाबाद रवाना हो गईं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रोसेस सम्मेलन में भाग लेने वाले मेहमान मंत्रियों के स्वागत में भोज का आयोजन करेंगे, जिसमें स्वराज की अजीज से मुलाकात होगी। सूत्रों के अनुसार स्वराज कल सुबह नौ बजे से पांचवे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी, जो लगभग ढाई बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम पांच बजे उनकी अजीज के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक के बाद विदेश मंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भी मिलेंगी और उसके पश्चात स्वदेश रवाना होंगी।सूत्रों के अनुसार स्वराज पाकिस्तानी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक के लिए कोई खास एजेंडा लेकर नहीं जा रही हैं। वह चाहेंगी कि पाकिस्तान के मन का भी खुलासा हो। सूत्रों ने कहा कि भारत का पक्ष पहले से ही स्पष्ट है। वह हिंसा एवं आतंकवाद से मुक्त वातावरण में हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं। इसलिए अजीज के साथ बैठक में भारत की ओर से इसी लाइन पर बातचीत की जाएगी। हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में इस बार का मुद्दा सुरक्षा एवं कनेक्टिविटी है। इसलिए भारत इस बात पर जोर देगा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान को अगर एक क्षेत्रीय व्यापारिक हब के रूप में विकसित किए जाने के हक में है तो उसे भारत एवं अफगानिस्तान के ट्रकों को सीधे भारत की अटारी वाघा सीमा तक आने की इजाजत देनी चाहिए।