अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान: बाढ़ का कहर, बारिश से अब तक 161 लोगों की मौत

इस्‍लामाबाद । पश्चिमोत्‍तर पाकिस्‍तान में मानूसनी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्‍खलन ने भारी तबाही मचा रखी है। इस वर्ष जुलाई में हुई भारी बारिश और भूस्‍खलन के चलते पूरे पाकिस्‍तान में अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं।

पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय प्रबंधन ब्‍यूरो के उपाध्‍यक्ष सकीब मोंटाज ने कहा है कि गत दिनों हुई भारी बारिश से दक्षिण पाकिस्‍तान को भारी तबाही का सामना करना पड़ा है। बारिश के कारण अब तक एक दर्जन से अधिक पुल और सैकड़ों घर नष्‍ट हो चुके हैं। सड़कों और पुलाें के नष्‍ट होने आवागमन में बाधा उत्‍न्‍न हुई है। इसके चलते राहत कार्य में बाधा आ रही है। उन्‍होंने कहा कि पीडि़त लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। राहतकर्मियों की मदद के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन के प्रवक्‍ता ने रविवार को बताया कि खैबर पख्‍तूनख्‍वा के विभिन्‍न इलकों में अचानक आई बाढ़ और भूस्‍खलन से कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 अन्‍य घायल हुए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button