अन्तर्राष्ट्रीयअपराध
पाक कर रहा आतंकवाद का सपोर्ट, इस्लामाबाद में विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे लोग
आतंकवाद को पनाह देने के आरोपों में घिरे रहने वाले पाकिस्तान के विरोध हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस्लामाबाद में पश्तून समुदाय के लोग आजादी के नारे लगा रहे हैं और उनका आरोप है कि उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन पाकिस्तान आर्मी की ओर से लगातार हो रहा है।
प्रदर्शनकारी का आरोप है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आतंकवाद को पनाह दी जा रही है। पश्तून समुदाय का कहना है कि पाकिस्तान सरकार पश्तून समुदाय पर हिंसा को बढ़ावा दे रही है, क्योंकि उनके खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने में सरकार नाकाम रही है।
इनका आरोप है कि पाकिस्तान के आदिवासी क्षेत्रों (संघीय प्रशासित आदिवासी क्षेत्र) और अफगानिस्तान में आतंकवादियों की मदद की जा रही है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर के पास रहने वाला समुदाय लगातार आतंकी गतिविधियों का सामना कर रहा है।