फीचर्डराष्ट्रीय

पाक की ओर से फायरिंग जारी, सात हजार लोगों ने किया पलायन

firing pakनई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान ने सोमवार सुबह फायरिंग का सिलसिला शुरू किया था जो मंगलवार को भी जारी रहा। पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ की पोस्ट को लगातार निशाना बना रहे हैं जिसका भारतीय पक्ष की ओर से माकूल जवाब दिया जा रहा है। इस बीच, खबर है कि बीएसएफ के डीजी डीके पाठक आज हालात का जायजा लेने यहां पहुंच रहे हैं। पाठक ने सोमवार शाम को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें हालात की पूरी जानकारी दी थी। इसके बाद सिंह के आदेश पर ही पाठक यहां पहुंच रहे हैं। पाठक मुख्य रूप से सांबा और कठुआ सेक्टर में हालात का जायजा लेने आ रहे हैं। पाकिस्तान से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर बसे 57 भारतीय गांवों के सात हजार लोगों की जान पड़ोसी देश की ओर से हो रही जबर्दस्त गोलाबारी के चलते खतरे में है। इन लोगों ने पलायन कर दिया है। कठुआ के डिप्टी कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है। डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के चलते राहत और बचाव का काम भी रुक गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि अगली सूचना तक कठुआ के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कठुआ में करीब 3700 लोगों को बुलेट प्रूफ गाड़ियों में बैठाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button