पाक की तारीफ करने वाले सऊदी प्रिंस के गले लगे मोदी, ये शहीदों का अपमान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/Capture-227-660x330.jpg)
नई दिल्ली। सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का प्रोटोकॉल से इतर जाकर स्वागत करने को लेकर बुधवार यानी आज कांग्रेस ने मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या पाकिस्तान के तथाकथित आतंकवाद विरोधी प्रयासों की तारीफ करने वाले शख्स को गले लगाकर पुलवामा के शहीदों को याद करने का मोदी का यही तरीका है।
आपको बता दें कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बिन सलमान और मोदी के गले मिलने वाली तस्वीरें और पाक-सऊदी साझा बयान के लिखित ब्यौरे को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “राष्ट्रीय हित बनाम मोदी जी की गले लगने वाली कूटनीति। प्रोटोकॉल तोड़कर उस व्यक्ति का भव्य स्वागत किया जिसने पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर देने का वादा किया और पाकिस्तान के ‘आतंकवाद विरोधी’ प्रयासों की सराहना की।”साथ ही उन्होंने कहा उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया, “क्या पुलवामा के शहीदों को याद करने का आपका यही तरीका है?”