अन्तर्राष्ट्रीय

पाक की भारत को क्रिकेट संबंध तोडऩे की धमकी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
indo-pak1कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षयीय क्रिकेट सीरीज को भारत की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलने की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंटों में भी भारत का बहिष्कार करने की धमकी दी है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक शहरयार ने कहा कि दिसंबर में प्रस्तावित सीरीज के बारे में कोई भी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) इससे इंकार करती है तो हमारे पास सिवाय आईसीसी और एसीसी के मैचों में उनका बहिष्कार करने के अन्य कोई भी विकल्प नहीं बचेगा। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने द्विपक्षीय संधि पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत दोनों देशों के बीच दिसंबर में सीरीज खेली जानी है लेकिन इसपर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है। पिछले कुछ समय से सीमा पार पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और पंजाब के गुरदासपुर में हुई आतंकवादी घटना के बाद दोनों देशों के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं। हाल ही में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी कहा था कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ साथ संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button