स्पोर्ट्स

पाक की हार से निराश इमरान बोले भारत को बड़ी शक्ति होने का घमंड

phpThumb_generated_thumbnail (5)एजेन्सी/ शनिवार को पाकिस्तान को भारतच के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद पूर्व कप्तान इमरान खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। मैच के दौरान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान भी कोलकाता में मौजूद थे।इस मौके पर खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच  द्विपक्षीय श्रृंखला होती रहनी चाहिए। BCCI के पास बहुत पैसा है। दोनों देशों में खेल होते रहने से मिले पैसे से PCB अपनी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देकर उन्हें सुधार सकता है।

पर भारत इस मामले में सहयोग नहीं कर रहा। इमरान का यह भी आरोप है कि भारत में बड़ी शक्ति होने का घमंड आ गया है। ज्यादा क्रिकेट खेलने से दोनों देशों में संबंध बेहतर किए जा सकते है। बड़ा मुल्क होने के नाते यह भारत का फर्ज है कि वो पहल करे।  

Related Articles

Back to top button