अन्तर्राष्ट्रीय

पाक के पूर्व विदेश मंत्री की किताब के विरोध में कुलकर्णी पर फेंकी स्याही

sudheendra-kulkarni-561b3edfaa4a0_lदस्तक टाइम्स/एजेंसी : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन से पहले के आयोजक और बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी ने सोमवार को आरोप लगाया गया है कि शिवसेना सदस्यों ने उन पर स्याही फेंकी। गौरतलब है कि शिवसेना ने पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी।
 
कुलकर्णी ने कहा कि शिव सैनिकों ने मेरे घर के बाहर मुझ पर हमला किया। जैसे ही मैं निकल रहा था उन्होंने मेरे चेहरे पर स्याही पोत दी। उन्होंने मुझे अपशब्द भी कहे।Ó इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना में आठ से दस शिव सैनिक शामिल थे।
 
इससे पहले शिवसेना ने पड़ोसी देश के आतंकवाद का समर्थन करने का हवाला देते हुए चेतावनी दी थी कि कार्यक्रम अगर रद्द नहीं किया गया तो बाधित किया जाएगा। सेना विभाग प्रमुख आशीष चेंबूरकर ने नेहरू तारामंडल के निदेशक को एक पत्र लिखा था, जिसमें मांग की थी कि कार्यक्रम को रद्द किया जाए और आयोजकों को उसके अनुसार सूचित किया जाए।

 

Related Articles

Back to top button