टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स
अभी-अभी: सामने आया पाक के दिग्गज क्रिकेटर अब्दुर रज्जाक की मौत का असली सच, इस वीडियो में है पूरी सच्चाई

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर यह खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को बता दें कि यह खबर महज एक अफवाह है। अब्दुर रज्जाक एकदम ठीक हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद एक वीडियो के माध्यम से की है।
अब्दुल रज्जाक हाल ही में पाकिस्तानी टीवी चैनल के स्पोर्ट्स शो में आए थे। इस शो में अब्दुल रज्जाक ने उस समय सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद की तुलना दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की गई।
गौरतलब है कि अहमद शहजाद हाल ही में डोप टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन महीने के लिए बैन कर दिया है। कहा जा रहा है कि शायद यही कारण है कि जो उनकी मौत की खबर उड़ी, जो कि महज एक अफवाह है।
यह अफवाह उड़ने के बाद अब्दुल रज्जाक ने खुद यूट्यूब अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में रज्जाक ने कहा, ‘रज्जाक ने इस वीडियो में कहा, फेसबुक पर किसी ने यह गलत खबर दे दी थी कि सड़क दुर्घटना में मेरी मौत हो गई है।’
रज्जाक ने वीडियो में आगे कहा, ‘यह बहुत खेदजनक बात है। लोगों को इस तरह की गलत और भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए। अल्लाह की दुआ से मैं बिल्कुल ठीक हूं।’
देखें वीडियो:
Here I am 🙂 pic.twitter.com/hApkVD1ezv
— Abdul Razzaq (@ARazzaqPak) July 10, 2018