पाक क्रिकेटर ने कहा- सौरव गांगुली ICC अध्यक्ष बने तो लाइफ बैन के खिलाफ करूंगा अपील
नई दिल्ली: इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग कांड में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तान के स्पिनर दानिश कनेरिया ने सौरव गांगुली के आईसीसी अध्यक्ष बनने का समर्थन किया है। कनेरिया ने कहा कि यदि सौरव गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बन जाते हैं तो वह मेरी हर संभव मदद करेंगे। दानिश कनेरिया ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, ”यदि सौरव गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बन जाते हैं तो वह अपने लाइफ टाइम बैन के खिलाफ दोबारा अपील करेंगे।” वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट (261टेस्ट विकेट) लेने वाले दानिश कनेरिया 2012 में एसेक्स के लिए खेल रहे थे। तब इन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे।
शुरू में दानिश कनेरिया इन आरोपों को खारिज करते रहे, लेकिन अंततः उन्होंने 2018 में इन्हें स्वीकार कर लिया। कनेरिया ने सौरव को अद्भुत क्रिकेटर बताते हुए उन्हें आईसीसी प्रमुख के रूप में सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया। उन्होंने कहा कि इस पद के लिए गांगुली से बेहतर कोई नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा, ”गांगुली ने टीम इंडिया का बढ़िया ढंग से नेतृत्व किया। इसके बाद कमान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने संभाली। फिलहाल गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। मेरे विश्वास है कि वह क्रिकेट को आगे ले जाएंगे।”
कनेरिया ने कहा, ”अगर गांगुली आईसीसी के अध्यक्ष बन जाते हैं तो उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। गांगुली का मामला खुद ही मजबूत है। उन्हें भी पीसीबी की जरूरत नहीं पड़ेगी।” दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्राम स्मिथ पहले खिलाड़ी है जिन्होंने गांगुली को अगला आईसीसी अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया है।