पाक तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला पर लगा प्रतिबंध
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकवादी कृत्य करने एवं उसका वित्तपोषण करने के सिलसिले में पेशावर स्कूल नरसंहार के मास्टमाइंड और पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला पर प्रतिबंध लगा दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कल अल-कायदा प्रतिबंधों की सूची में फजलुल्ला (40) का नाम शामिल कर दिया और अब उसकी संपत्ति जब्त की जा सकती है और उसपर यात्रा एवं हथियार प्रतिबंध लग सकता है। पिछले महीने के अंत में पाकिस्तान के अशांत खबर कबिलाई इलाके में किये गये हवाई हमले में रेडियो मुल्ला के नाम से जाने जाने वाला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का कमांडर गंभीर रूप से घायल हो गया। हवाई हमले में उसके मारे जाने की अपुष्ट खबरें भी सामने आयी थी। जनवरी में अमेरिका ने फजलुल्ला को एक वैश्विक आतंकवादी करार दिया था और उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाए गये थे।
सुरक्षा परिषद समिति ने अल-कायदा के प्रतिबंधों की सूची में फजलुल्ला का नाम शामिल करने को मंजूरी प्रदान कर दी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की गतिविधियों या कत्यों के प्रसार के लिए वित्त पोषण, योजना बनाने, सुविधा मुहैया कराने और तैयारी का जिम्मेदार माना है। फजलुल्ला स्वात घाटी में तालिबान का नेता था। वह नवंबर 2013 में अमेरिकी ड्रोन हमले में हकीमुल्ला के मारे जाने के बाद वह तालिबान का प्रमुख बना था। उनके नेतृत्व में टीटीपी ने दिसंबर 2014 में पेशावर स्थित सेना के एक स्कूल पर हमला करने का दावा किया था। इस हमले में कम से कम 132 बच्चों, 10 शिक्षक और तीन सैनिक मारे गये थे।